कोलकाता: दम दम जंक्शन के पास रेल का डिब्बा पटरी से उतरा, रेलगाड़ियों की आवाजाही हुई बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोलकाता। कोलकाता में दम दम जंक्शन रेलवे स्टेशन के करीब शनिवार सुबह एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन कल्याणी से माझेरहाट की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ें - इंडियन बैंक: बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए शुरू की ‘आईबी साथी’ पहल

यह लाइन संख्या पांच से स्टेशन छोड़ रही थी कि एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पूर्व रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्र ने बताया कि यह घटना सुबह नौ बजकर करीब 50 मिनट पर हुई और पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक रेल सेवा बहाल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि डिब्बे के पटरी से उतर जाने से रेल सेवाएं बाधित रहीं। उन्होंने बताया कि इसकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश : कांग्रेस के सात अलग-अलग नेता निकालेंगे जनाक्रोश यात्राएं

संबंधित समाचार