कश्मीर में फिर से पनप रहा आतंकवाद, सरकार उठाए कड़े कदम : JKPCC Chief

कश्मीर में फिर से पनप रहा आतंकवाद, सरकार उठाए कड़े कदम : JKPCC Chief

श्रीनगर। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को घाटी में आतंकवाद के फिर से पनपने का जिक्र करते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने बुधवार को कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारियों की शहादत पर शोक जताया और इस आतंकवादी कृत्य की निंदा की।

ये भी पढ़ें - ‘हरितालिका तीज’ पर बहुएं चली मायके, घर आयी बेटियां, महिलाएं करेंगी 24 घंटे का कठोर निर्जला व्रत 

आतंकवादियों से मुठभेड़ में बुधवार को मेजर आशीष ढोचक, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, एक अन्य सैनिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए। गोलीबारी चौथे दिन शनिवार को भी जारी रही। वानी ने यहां कहा, ‘‘हम स्पष्ट शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। यह बहुत दुखद घटना है।

स्थिति यह है कि आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि भारत सरकार या उपराज्यपाल प्रशासन दावा करता है। मेरा मानना ​​है कि उन्हें आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यापक नीति बनानी चाहिए ताकि लोग उस संकटपूर्ण जीवन से बाहर आ सकें जिसे वे पिछले 35 वर्षों से जी रहे हैं।’’

वानी ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी राजनीति नहीं करेगी और यह इन हत्याओं से दुखी है। उन्होंने कहा, ‘‘राजौरी में भी एक घटना हुई थी, उरी में भी गोलीबारी हुई। इसलिए मुझे लगता है कि आतंकवाद फिर से पनप रहा है और सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।’’

ये भी पढ़ें - MP सरकार की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस करेगी 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरु 

Post Comment

Comment List

Advertisement