Kanpur Farmer Suicide News: किसान के परिजन CM को खून से लिखेंगे पत्र, 50 लाख मुआवजे की मांग, भाजपा नेता फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में किसान के परिजन सीएम को खून से लिखेंगे पत्र।

कानपुर में किसान के परिजन सीएम को खून से पत्र लिखेंगे। डीजीपी ने मामला संज्ञान में लेकर कड़े कार्रवाई के निर्देश दिए।

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने वाले चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की मौत का मामला राजधानी तक पहुंच गया है। एक हफ्ते बाद भाजपा नेता समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण किसान के परिजनों ने सीएम को खून से पत्र लिखने की चेतावनी दी है।

शनिवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। डीजीपी ने आरोपियों पर कड़े कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही। 

मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए किसान की पत्नी बिटान, बेटी रूबी व काजल ने कहा कि नौ सितंबर 2023 को ट्रेन से कटकर पिता बाबू सिंह यादव ने आत्महत्या कर ली थी। आरोप है, यूपी बाल आयोग के सदस्य भाजपा नेता प्रियरंजन आशु और उसके साथियों ने धोखे और आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनकी जमीन हड़प ली थी। ऐसे में रजिस्ट्री को कैंसिल किया जाए।

एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने परिवार को बताया कि डीजीपी विजय कुमार के भी निर्देश हैं, कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। एसीपी ने उन्हें बताया कि पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी भेज दी है। इससे रजिस्ट्री और दाखिल खारिज निरस्त हो सकेगी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें उत्तराखंड, दिल्ली, मैनपुरी, इटावा, आगरा रवाना की गई हैं। डीजीपी के मामले को संज्ञान लेने के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी होगी।

संबंधित समाचार