देहरादून: मसूरी के होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी का एक होटल भीषण आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया। मसूरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने रविवार को बताया कि कैमल्स रोड पर स्थित होटल 'द रिंक पवेलियन' में आग लगने के समय कोई पर्यटक मौजूद नहीं था और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि, आग से पार्किंग में खड़ी दो कारें जलकर राख हो गईं। 

जोशी के मुताबिक, शनिवार देर रात आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा लपटों पर काबू पाया। जोशी के अनुसार, तीन अग्निशमन वाहनों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।

ये भी पढे़ं- उत्तराखंड के कई जिलों में 17-18 सितंबर को भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट किया गया जारी