प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

झूंसी / प्रयागराज, अमृत विचार। झूंसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान हुई गोलीबारी में बदमाश नीरज बंजारा और शंकर यादव पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ में दो अन्य बदमाश शंकर यादव और किशन बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल दोनों बदमाशों का इलाज एसआरएन अस्पताल में कराया जा रहा है। मुठभेड़ में पुलिस को बदमाशों के पास से कैश और हथियार भी मिले हैं। 

मुठभेड़ में घायल बदमाश सिविल लाइंस में 12 सितंबर को हुई सात लाख की लूटकांड में शामिल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले में दिसंबर माह में हुए एक और लूटकांड में भी इनकी संलिप्तता होने की बात कही जा रही है। गिरफ्तार बदमाश बिहार प्रदेश के कटिहार जिले  के रहने वाले हैं। ये बदमाश पश्चिम बंगाल में भी कई लूट में शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार और घायल बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी की हुई मौत

संबंधित समाचार