Farrukhabad: मैने तमंचे से चार पांच फायर किए, पुलिस की हिम्मत नहीं, जो मुझे गिरफ्तार कर ले, पंचायत सहायक का ऑडियो वायरल
फर्रुखाबाद में पंचायत सहायक का ऑडियो वायरल।
फर्रुखाबाद में पंचायत सहायक ने ब्लॉक ऑपरेटर को गाली व जान मॉल की धमकी दी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत नैगवां में तैनात पंचायत सहायक ने ब्लॉक के ऑपरेटर सहित कई अधिकारियों को बुरा भला कह डाला। उन्हें जान माल की धमकी भी दी। कहा कि मैने तमंचे से चार पांच फायर किए हैं। पुलिस की हिम्मत नही है जो मुझे गिरफ्तार कर ले। खुलेआम घूम रहा हूं। इस प्रकार की ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि वायरल ऑडियो की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। वह पंचायत सहायक की है।
बताया जा रहा है कि पंचायत सहायक एक ब्लॉक कर्मी से बातचीत कर रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है। डीपीआरो सहित जिले के कई उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंच गया है। अब इस ऑडियो की जांच में अधिकारी जुटे हुए हैं। वायरल ऑडियो एक मिनट 53 सेकेंड और दूसरी तीन मिनट की है। इस ऑडियो में वह जिले के अधिकारियों के लिए काफी भला बुरा कह रहा है ।
ऑडियो में वह साफ तौर पर कह रहा है कि उसे सैलरी नही मिलेगी तो कोई काम नहीं करूंगा। ग्रुप से उसे क्यों निकाला गया है ।गाली बहुत छोटी चीज है मैने अपने गांव में चार फायर किए। पुलिस को पता है कि फायर किए। न तमंचा मांगा गया न कारतूस। आजाद घूम रहा हूं और घूमूंगा मैं खुला चैलेंज कर रहा हूं। पुलिस मुझे अरेस्ट करके दिखाए।
वायरल ऑडियो में वह अपने राजनीतिक रसूखदार से संबंध का जिक्र भी करता है। मैने सीडियो से भी कहा था कि तुमने मेरी सैलरी नही दी है। अगर तुम्हे सेलरी की जरूरत है तो मैं दे दूंगा। इसके अलावा पंचायत सहायक वायरल ऑडियो में ब्लॉक कर्मी को जानमाल की भी धमकी दे रहा है। वह साफ कह रहा है कि कमालगंज की ब्लॉक प्रमुख मेरी मौसी हैं। मेरा कोई क्या बिगाड़ पाएगा।
