बरेली: प्लाट बेचने के नाम पर 50 हजार ठगे, विरोध पर किया हमला
बरेली, अमृत विचार। प्लॉट बेचने के नाम पर पड़ोसियों ने एक महिला से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब महिला ने बैनामा कराने को कहा तो आरोपियों ने हमला कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। महिला ने दरोगा पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है।
पशुपति विहार कॉलोनी, बारादरी निवासी नगीना बेगम ने बताया कि उनके पड़ोस में एक महिला का 170 वर्ग का प्लॉट है। महिला और उसके पति ने वर्ष 2020 में प्लॉट बेचने की इच्छा जताई थी। जब उन्होंने खरीदने की बात कही तो आरोपियों ने कहा कि मिट्टी डलवा लो बाद में प्लॉट ले लेना। गड्ढे में मिट्टी डलवाने और फर्श कराने में उनके 10 लाख रुपये खर्च हो गए। इसके बाद उन्होंने आरोपी महिला के पति को 50 हजार रुपये का बयाना दे दिया। 14 सितंबर को बैनामा कराने की बात तय हुई, लेकिन आरोपियों बैनामा नहीं कराया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर में नमाज पढ़ने वाली महिलाएं और मौलवी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल
