कानपुर देहात: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के अपौना गांव में जमीनी विवाद में रविवार शाम को एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश वा छानबीन शुरू की है। अपौना गांव निवासी पैंसठ वर्षीय बड़े सिंह का गांव के ही आश्रम में रहने वाले बाबा धर्मेंद्र सिंह आदि से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। 

बडे सिंह ने हाल ही में इस विवादित जमीन में बाजरा बोया है। इससे दूसरा पक्ष उनसे खुन्नस मान रहा था। इसी रंजिश में रविवार शाम को बाबा धर्मेंद्र सिंह ने अपने पांच साथियों को लेकर बड़े सिंह के घर में घुसकर मारपीट की। इसके साथ ही उनके घर में तोड़फोड़ भी की।

शोरगुल पर मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप पर हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। उनकी पत्नी बेटी देवी की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बड़े सिंह को सीएचसी रूरा भेजा। वहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 

जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डा. निशांत पाठक ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। पति की मौत से उनकी पत्नी व परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। उनकी जांच करने वाले डाक्टर ने शव को मर्च्युरी में रखवाने के बाद पुलिस को मेमो भेजा। इंस्पेक्टर रूरा कपिल दुबे ने बताया कि हमलावरों की तलाश हो रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कारवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-UP IAS Transfer: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, हर्षिता माथुर बनीं रायबरेली की डीएम, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार