रामनगर: 45 नशे के इंजेक्शन के साथ दो दबोचे     

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन के साथ दो लोगो को अपनी गिरफ्त में लिया है। रविवार की देर सायं पुलिस गश्ती दल वाहनों की चैकिंग में था। तभी नायरा पेट्रोलपंप के समीप आ रही बाइक UP 21 BJ 2454 01 को उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी द्वारा रोका गया।

तलाशी के दौरान से 01 प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे मे कुल 45 नशे के इन्जेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम फरमान निवासी कार्बेट नगर एवम अमित सिंह निवासी रेलवे पड़ाव बताया। पुलिस ने बाइक को सीज करने के साथ ही 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया है।