रुद्रपुर: मांग पूरी नहीं होने पर श्रमिकों में आक्रोश, प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। समाज ऑटोमोटिव कारखाने से निकाले गए स्थाई 41 श्रमिकों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया है। विरोध में श्रमिकों ने सिडकुल चौक पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। वहीं श्रमिकों ने मांग नहीं पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।

सोमवार को प्रदर्शन के दौरान यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से कंपनी से निकाले गये श्रमिक पिछले पांच माह से प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। भाकपा माले सचिव ललित मटियाली ने कहा कि भाजपा सरकार में श्रमिकों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है। शासन-प्रशासन श्रमिकों के हित में श्रम कानूनों का पालन कराने को तैयार नहीं है। श्रमिकों को झूठे आश्वासन दिये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सीएम का ग्रह जनपद होने के बावजूद श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थाई श्रमिकों को वापस लिया जाये और उनके तीन वर्षों से रूके हुए वेतन को जल्द से जल्द दिया जाये। इस मौके पर जयपाल सिंह, जयशंकर सिंह, अरविंद वर्मा, हेमराज, करन सिंह, राकेश, हीरा राठौर, सौरभ सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पटेल, हारून, शैलेंद्र, नारायण चौहान, ललित रावत आदि श्रमिक मौजूद रहे।