नैनीताल में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी, आधे निर्माण ध्वस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर वर्षों से हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन की टीम ने सुबह से अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू करते हुए 50 प्रतिशत से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है। 

 टीम को कई वर्षों पुराने बहु मंजिला भवनों को तोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी देते हुए एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूर्व में मजदूरों से अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा था जिसमें काफी समय लग रहा था। इसको देखते हुए अब जेसीबी मशीनों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर हुए अतिक्रमण को करीब 50 फीसदी पूरा कर लिया गया है। तीन दिन के भीतर पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटा लिया जाएगा।

पूरा क्षेत्र छावनी में रहा तब्दील
नैनीताल। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बीडी पांडे अस्पताल से लगा पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा। पुलिस और पीएसी के जवान 3 जोन और 5 सेक्टर में बंटकर दिनभर क्षेत्र की निगरानी करते रहे, ताकि अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में 5 सीओ, 11 निरीक्षक, 57 उप निरीक्षक, 95 हेड कांस्टेबल, 57 कांस्टेबलों के साथ ही चार प्लाटून पीएसी, जल पुलिस, फायर टेंडर, फायर फाइटर समेत अन्य पुलिस बल तैनात किए गए हैं।