लखीमपुर खीरी: रेहुआ पिकेट पर तैनात दरोगा का गजब कारनामा, पीड़ित को गालियां देकर भगाया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चोटिल फरियादी का नहीं कराया मेडिकल, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

सीएचसी में भर्ती घायल सुभाष कुमार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्चाधिकारी पुलिस महकमें को जनता से मित्रवत व्यवहार करने का पाठ भले ही पढ़ा रहे हों, लेकिन इसका असर पुलिस कर्मियों पर पड़ता नहीं दिख रहा है। थाना खमरिया क्षेत्र के चिकनाजती गांव निवासी एक किसान घायल अवस्था में अपनी फरियाद लेकर रेहुआ पिकेट पहुंचा और दरोगा से अपनी फरियाद लगाई। फरियाद तो नही सुनीं बल्कि दरोगा ने उसे गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसका मेडिकल भी कराना मुनासिब नही समझा। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया है।

थाना खमरिया क्षेत्र के चिकनाजती गांव निवासी सुभाष कुमार पुत्र शिवशरण लाल मौर्य ने बताया कि उसके खेत में समदहा गांव के कुछ चरवाहे गन्ने की फसल चला रहे थे। फसल चराने से उसने मना किया तो मलखान, सियाराम व मैकू हमलावर हो गए और लाठी डंडों लात घूंसों से जमकर मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब पीड़ित सुभाष प्रार्थना पत्र लेकर थाना खमरिया पहुंचे तो थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रेहुआ पुलिस पिकेट भेज दिया। 

पीड़ित का आरोप है कि जब रेहुआ पुलिस पिकेट पर फरियाद लेकर पहुंचा तो नाम बताते ही पुलिस पिकट पर बैठे दरोगा आग बबूला हो गया और गालियां देते हुए भगा दिया। दरोगा ने उसकी बात तक नहीं सुनी और न ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं देर शाम पीड़ित सुभाष की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सीएचसी खमरिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया है। खमरिया एसअ ो अजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि कोई इस तरह की शिकायत आती है तो जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: युवक के दोस्त ने नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भी बनाया

संबंधित समाचार