बरेली: साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में बीबीए रिटेल होगा शुरू
बरेली, अमृत विचार। साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में नया पाठ्यक्रम बीबीए इन रिटेल शुरू होगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, जल्द ही सीटों का भी निर्धारण किया जाएगा। कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार और रिटेलर्स एसोसिएशंस स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (आरएएससीआई) के द्वारा तीन साल का एप्रेंटिसशिप डिग्री पाठ्यक्रम बीबीए इन रिटेल ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य होगा।
तीन साल के पाठ्यक्रम में छह सेमेस्टर होंगे। मीडिया प्रभारी आकांक्षा रस्तोगी ने बताया कि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध साहू रामस्वरूप को इस पाठ्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी मिली है। जल्द ही प्राचार्य प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा पाठ्यक्रम के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर 127.92 लाख का जुर्माना
