.jpg)
बरेली: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर 127.92 लाख का जुर्माना
विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा की बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार पर 127.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने दिसंबर तक विद्यालय का निर्माण हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। विद्यालय का समय से निर्माण पूरा न होने की वजह से इस सत्र में प्रवेश लेने वाले मंडल के 80 छात्रों को एक साल पहले लखनऊ आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजा गया। इसमें बरेली के 51 छात्र शामिल हैं। कमिश्नर ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों और शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
अटल आवासीय विद्यालय का करीब 71 करोड़ की लागत से काम हो रहा है। इसका निर्माण काफी समय से चल रहा है और इसकी तिथि बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले भी ठेकेदार पर कार्रवाई की जा चुकी है। समीक्षा बैठक में कमिश्रर ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक बनवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में दवाओं की कम उपलब्धता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम से अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं का स्टोर से मिलान कर सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन गांवों में काम पूरे हो गए हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के लिए बरेली में 10, शाहजहांपुर में दो और पीलीभीत में एक वृहद गौ संरक्षण केंद्र शासन ने स्वीकृत किए हैं। उन्होंने जल्द जमीन चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने बरेली में 46, बदायूं में 18, पीलीभीत में आठ और शाहजहांपुर में 48 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण एक महीने में पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये हैं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये हैं जो भी काम पूरे हो गये हों उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दें।
पेराई सत्र 2022-23 की गन्ना किसानों की लंबित धनराशि का शीध्र भुगतान करें। समीक्षा में पाया कि मुख्यमंत्री घोषणा की 336 परियोजनाओं में से 327 पूरी हो चुकी हैं। दो में काम शुरू नहीं हुआ तो सात प्रगति पर है। बैठक में डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, डीएम शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, सीडीओ बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित अन्य संबंधित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बैंक प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेजों पर 145.94 लाख का लोन कर किया गबन
Comment List