महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का किया स्वागत, कहा- महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी एक बड़ा कदम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दिए जाने की खबरों का मंगलवार को स्वागत किया और इस फैसले को एक ‘‘बड़ा कदम’’ बताया।

ये भी पढे़ं- संसद में पीएम मोदी बोले- नए संसद भवन में हम एक नए भविष्य के लिए नई शुरुआत करने जा रहे हैं

मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं खुद पुरुषों के वर्चस्व वाले कठिन राजनीतिक परिदृश्य का हिस्सा हूं। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि आखिरकार महिला आरक्षण विधेयक एक वास्तविकता बन जाएगा। आधी आबादी होने के बावजूद हमारा प्रतिनिधित्व बेहद कम है। यह एक बड़ा कदम है।’’ 

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा था कि मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है, लेकिन उन्होंने एक घंटे के भीतर ही अपना यह पोस्ट हटा दिया। मंत्रिमंडल की बैठक में क्या चर्चा हुई, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसमें महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई है। 

ये भी पढे़ं- पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

 

संबंधित समाचार