
Kanpur News: पांडु नदी का अस्तित्व बचाने को चलाई मुहिम, सेना की गंगा टास्क फोर्स ने ग्रामीणों का लिया सहयोग
कानपुर में पांडु नदी का अस्तित्व बचाने को चलाई मुहिम।
कानपुर में पांडु नदी का अस्तित्व बचाने को मुहिम चलाई। इसके लिए सेना की गंगा टास्क फोर्स ने ग्रामीणों का सहयोग लिया।
कानपुर, अमृत विचार। नर्वल के तिरमा गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने पांडु नदी के अस्तित्व को बचाने की मुहिम शुरू की है। इसमें महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभा रही हैं। सोमवार को तिरमा के घाटवारे बाबा मन्दिर और नदी किनारे भारतीय सेना की गंगा टास्क फोर्स ने लगभग दो सौ पौधे रोपित कराए, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया।
यह पांडु नदी फर्रुखाबाद जिले से शुरू होती है, जो कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर होते हुए फतेहपुर जनपद में गंगा नदी में मिलती है। यह नदी इन जनपदों में तलहटी में बसे गांवों की हजारों एकड़ जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने में मददगार साबित होती रही है, लेकिन मौजूदा समय में इसका स्वरूप महज एक बड़े गंदे नाले जैसा हो गया है। इसे संरक्षित करने के लिए जो प्रयास किए जाने चाहिए थे, वे नहीं हुए।
मंधना के युवा नीरज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण और प्रदूषण ने पांडु नदी को क्षति पहुंचाई है। यही वजह है कि कई स्थानों पर नदी का स्वरूप नाले जैसा हो गया है। जब भी औसत से अधिक बारिश होती है तो नदी का पानी किनारे बसे कई गांवों में भर जाता है। कानपुर नगर में प्रवेश करने के बाद नदी एक बड़े गन्दे नाले में तब्दील हो गई। लगभग 6 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े कल-कारखानों का औद्योगिक कचरा नालों के जरिए पांडु नदी में डाला जा रहा है।
प्रकृति के साथ तालमेल पर जोर
पांडु नदी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में कर्नल वेदव्रत वैद्य के दिशा निर्देशन और लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा की देखरेख में गंगा टास्क फोर्स की कानपुर यूनिट के सूबेदार बलराम ने विश्व जल निगरानी दिवस पर ग्रामीणों को पौधरोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता, आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और लोगों को पर्यावरण, प्रकृति के साथ तालमेल बनाने और सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया।
आठ साल पहले तय हुई थी रणनीति
कानपुर नगर विकास प्राधिकरण ने पांडु नदी को बचाने के लिए 8 सितम्बर 2015 को एक बैठक की थी, जिसमें यह तय किया गया था कि नदी के चारों ओर दो सौ मीटर की परिधि में किसी को भी निर्माण न करने दिया जाए, जो भी इस आदेश के विपरीत कार्य करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए, मगर इसका कहीं अनुपालन नहीं दिख रहा है।
Comment List