अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने धरना प्रदर्शन का किया ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के उत्पीड़न से खिन्न होकर अब अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने 22 सितंबर को धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा विधानसभा में आवाज उठाने के बाद सरकार नहीं चेती और अब एक बार फिर सरकार को चेताया जाएगा।

विधायक  मनोज तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा है कि पिछले दो माह से अल्मोड़ा में अतिक्रमण के नाम पर क्षेत्र की जनता का प्रदेश की धामी सरकार एंव प्रशासन द्वारा तरह तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे जनता में भय व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकने के लिए विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाई।

किंतु इसके बावजूद धामी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी। ऐसे में अब सरकार के कान खोलने के लिए आंदोलन का रुख करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ आगामी 22 सितंबर को चौघानपाटा में कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क में दिन में बारह बजे से दो बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार को एक बार फिर चेताया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा प्रभावित लोगों से धरना-प्रदर्शन में पहुंचकर आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है ।