देहरादून: बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को सीबीएसई ने कर दिया ज्यादा भुगतान, अब करने होंगे पैसे वापस
देहरादून, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से प्रस्तावित रकम से ज्यादा का भुगतान कर दिया गया है। ऐसे में अब सीबीएसई ने शिक्षकों को रकम लौटाने को कहा है।
बताते चलें कि एक साल के लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई ने शिक्षकों को भुगतान तो किया मगर साफ्टवेयर की गलती से यह भुगतान डबल चला गया। सीबीएसई की ओर से इसे तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए शिक्षकों को अतिरिक्त रकम वापस लौटाने को कहा गया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कोरोनाकाल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की ओर से दो चरणों में बोर्ड परीक्षा कराई थीं।
छात्रों ने टर्म-1 और टर्म-2 में बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसके लिए विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को कॉपियां जांचने के लिए चीफ नोडल सुपरवाइजर, हेड एग्जामिनर, सहायक हेड एग्जामिनर और मूल्यांकनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन सभी शिक्षकों ने परीक्षा केंद्र पर कॉपियां जांचने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाटा अपलोड किया था।
टर्म-1 की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को तो कुछ समय बाद भुगतान कर दिया गया था। लेकिन टर्म-2 की परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों को करीब एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में जब भुगतान किया गया तो कुछ शिक्षकों को तय रकम से ज्यादा भुगतान कर दिया गया। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते कुछ शिक्षकों को ज्यादा पैसा भेज दिया गया था। इसकी जानकारी शिक्षकों को दी गई तो उन्होंने अतिरिक्त पैसा लौटाया जा रहा जबकि अधिकांश ने लौटा भी दिया है।
