Farrukhabad News: अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर फिर हड़ताल गए वकील, पांच दिन पहले तहसील में फूंका था पुतला
फर्रुखाबाद में अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर फिर हड़ताल गए वकील।
फर्रुखाबाद में अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर वकील फिर हड़ताल गए। पांच दिन पहले तहसील में पुतला फूंकने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। तहसील के अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में रेवन्यू व मुंसिफ बार के वकील हड़ताल पर चले गए है। उन्होंने मांग की मुकदमा वापस लिया जाए।
रेवन्यू बार एसोशिएसन के अध्यक्ष समेत 24 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ तहसील परिसर के अंदर पुतला फूंकने के मामले में पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसको लेकर बुधवार को वकील हड़ताल पर चले गए। रेवन्यू बार एसोशिएसन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुकदमे को लेकर विरोध दर्ज किया गया।
वकीलों ने कहा कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था। उसके बाद भी मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कहा 22 सितंबर तक हड़ताल पर रहेगे। यदि मुकदमा वापस नही हुआ तो अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगे। इस दौरान वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इधर मुंसिफ बार एसोशिएसन ने भी वकीलों पर मुकद्मा दर्ज होने पर हड़ताल पर रहे। बार अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला ने बताया गुरुवार को वह बैठक अग्रिम रणनीति तैयार करेंगे। पुलिस के इस घटिया कृत्य की निंदा की जाएगी।
