हल्द्वानी: मानक पूरे नहीं होने पर 2 वाहन सीज व 15 का चालान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिनों में दो स्कूल बसों के बेकाबू होकर हादसों का शिकार होने के बाद जिम्मेदारों की तंद्रा टूटी। तब परिवहन विभाग व प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग की तो कई कमियां पकड़ीं गईं। फिलहाल स्कूल संचालकों को सभी मानकों का पालन करने और चालकों से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।  

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व एआरटीओ रश्मि भट्ट के नेतृत्व में प्रशासन व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम बुधवार को नैनीताल रोड पहुंची। टीम ने नैनीताल रोड पर आने जाने वाली हर स्कूल कॉलेज की बस, वैन की चेकिंग की।

टीम ने वाहनों में सीसीटीवी कैमरा, महिला कर्मी, फर्स्ट एड किट, वाहनों की क्षमता के अनुसार बच्चों की मौजूदगी आदि  सुरक्षा मानकों की जांच की। इस दौरान वाहनों में भारी कमियां मिलीं। किसी वाहन में फर्स्ट एड किट नहीं थी तो किसी में सीसीटीवी भी शोपीस बने हुए थे।

कई वाहनों की परमिट व फिटनेस भी नहीं थी। किसी वाहन में अग्निरोधी उपकरण एक्सपायर तिथि के लगे हुए थे। मानकों के उल्लंघन पर 2 वाहन सीज और 15 के चालान किए गए हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि चालकों को वाहन चलाते समय नशा नहीं करने और स्कूल संचालकों से वाहनों में सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। यदि वाहनों में कमी मिलती है तो फिर कार्रवाई होगी।    

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'