शाहजहांपुर: लकड़ी की मोटी बोट से दबकर मजदूर की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मृतक शकील का फाइल फोटो।

कांट, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर ममरेजपुर के सामने सड़क के किनारे आम का काफी पुराना और विशालकाय पेड़ खड़ा था। वन विभाग ने पेड़ की नीलामी की, जो नीलामी गांव डिगरपुर के रहने वाले महेंद्र के पक्ष में गई थी। बुधवार की सुबह ठेकेदार ने आम का पेड़ मजदूरों से कटवा गया।

मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी 40 वर्षीय शकील अन्य मजदूरों के साथ लकड़ी उठाने के लिए लगा हुआ था। हाइड्रा मशीन की मदद से लकड़ी के भारी गोटों को ट्राली पर रखा जा रहा था तो अचानक मशीन का पट्टा टूट गया।

लकड़ी का भारी गोट शकील के ऊपर गिर गया। उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। एसओ जयशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और मजदूरों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पत्नी का नाम शबनाज और चार बच्चें है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: झोलाछाप से इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, दी गई तहरीर

संबंधित समाचार