रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सभासद की मौत, हत्या का आरोप

 ससुराल पक्ष के मुताबिक सभासद ने लगाई थी फांसी

रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सभासद की मौत, हत्या का आरोप

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा वार्ड की महिला सभासद आरती रावत का शव घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सभासद ने फांसी लगा ली थी। जिस पर फंदे से शव को उतारा गया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

बृहस्पतिवार को सुबह सभासद आरती रावत का शव घर पर तख्त पर पड़ा मिला। मामले की जानकारी जब मृतका के मायके पक्ष को हुई तो वह मौके पर पहुंचे।  मृतक के पिता मंसाराम एवं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका के पिता मंसाराम ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है।

वहीं पूर्व गूढा़ प्रधान अवधेश रावत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर नमूने लिए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया और पति आलोक कुमार, ससुर रामगुलाम, सास निर्मला देवी से पूछताछ की।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि शिवगढ़ पुलिस एवं फील्ड यूनिट के द्वारा मौके से सभी प्रदृश्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। मजिस्ट्रेट के द्वारा पंचनामा भरवारा गया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर ली जा रही है इस सम्बन्ध में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

5 वर्ष पहले हुई थी शादी
5 वर्ष पूर्व 24 फरवरी 2018 को लक्ष्मिनपुर मजरे असहन जगतपुर निवासी मंसाराम ने अपनी बेटी आरती रावत की शादी शिवगढ़ नगर पंचायत के मूर्तिमाता रायपुर वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा के रहने वाले रामगुलाम रावत के बेटे आलोक कुमार के साथ की थी। मंशाराम ने बताया शादी के बाद कभी-कभी बेटी  - दामाद के बीच में कहासुनी हुआ करती थी। 

ससुराल पक्ष के लोग बता रहे आत्महत्या
घर की छत पर टूटी हुई चूड़ियां पड़ी मिली है। हलांकि मृतका शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाये गये हैं। पुलिस पूछताछ में मृतका के पति आलोक ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में था रात में पत्नी से फोन पर कहासुनी हुई थी। वहीं आलोक के पिता रामगुलाम ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

यह भी पढ़ें:-हापुड़ में दर्दनाक हादसा: ढाबे में घुसी बेकाबू कैंटर, चार लोगों की मौत, दो घायल

Post Comment

Comment List