Jhansi News: झांसी में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, आठ निलंबित

Jhansi News: झांसी में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, आठ निलंबित

झांसी। यूपी के झांसी रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गये सात में से तीन कैदियों के पुलिस के व्यापक इंतजाम के बावजूद वैन से निकल भागने के मामले में दोषी पाये गये आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए देर रात बताया कि रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये सात में भी तीन कैदियों के फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच की गयी थी।

जांच में इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आयी है और इसके बाद तीन सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टबेल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि रेलवे कोर्ट से कैदियों के फरार होने के मामले में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इन फरार कैदियों की धरपकड के लिए झांसी जनपद पुलिस की दो टीमों के साथ साथ जीआरपी की एक टीम और स्वाट पुलिस की टीम भी मिलकर काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मामले में झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी जब मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गये सात में से तीन कैदी पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर वैन से निकल भागे थे।

इस पूरे मामले में पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे जब खंगाले तो कैदियों के निकल भागने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आयी। इस वीडियो फुटेज के लीक होने और तेजी से वायरल होने के बीच एसएसपी ने कैदियों की सुरक्षा में लगाये गये 12 में से आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें:-हापुड़ में दर्दनाक हादसा: ढाबे में घुसी बेकाबू कैंटर, चार लोगों की मौत, दो घायल

 

ताजा समाचार

भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में डीसीएम ने बस से उतरे दंपति को रौंदा...दोनों की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार
हमने पर्थ की निराशा को वहीं छोड़कर 'बाहर के शोर' पर ध्यान नहीं दिया : मिचेल स्टार्क
बुलंदशहर: 2 साल की मासूम बच्ची संग किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार