Akhil Mishra Death : शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

Akhil Mishra Death : शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

मुंबई। आमरि खान के साथ फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में काम करने वाले एक्टर अखिल मिश्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अखिल मिश्रा हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो बिल्डिंग से गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करीबा दोस्त ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है। एक्टर की मौत से बॉलीवुड में शोक का माहौल है।

https://www.instagram.com/p/_t-wZ-xN-O/

फिल्म थ्री इडियट्स में अखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने उतरन सीरियल में उमेद सिंह बुदेला का रोल प्ले किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। अखिल मिश्रा ने फिल्मों से लेकर कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें ‘भंवर’, ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’, ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘भारत एक खोज’ और ‘रजनी’ जैसे टीवी शो के नाम शामिल है। फिल्मों की बात करें तो, एक्टर ने डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, तीन इडियट्स में काम किया था।

https://www.instagram.com/p/Cm5xLvOIBEz/

पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं
अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं। अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं। 1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था। मंजू से अलग होने के बाद अखिल की लाइफ में सुजैन आईं। अखिल ने सुजैन बर्नेट से 2009 में शादी की। 

ये भी पढ़ें : Kareena Kapoor Birthday : करीना कपूर ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी करियर की शुरुआत, दमदार अभिनय से जीता दर्शकों का दिल