हल्द्वानी: डीएम मैडम 2017 में मंजूर हुई थी सड़क अब तक नहीं बनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में जन समस्याओं पर सुनवाई की। इस अवसर पर बिजली, पानी, अतिक्रमण, आर्थिक मदद संबंधी 60 समस्याएं दर्ज हुईं।
जनसुनवाई में नन्दन सिंह कार्की निवासी ग्राम बजेड़ी, बेतालघाट ने बताया कि बजेड़ी-धूरा मोटर मार्ग को वर्ष 2017 में मंजूरी मिल चुकी है। लोनिवि ने वर्ष 2021 में मार्ग का सर्वे पूर्ण कर लिया और वन विभाग से मंजूरी भी मिल गई। फिर भी अब तक सड़क नहीं बन सकी है।
डीएम ने लोनिवि को जल्द टेंडर करने के निर्देश दिये। वीरपाल आगरी निवासी बरेली रोड ने जमीन पर भूमाफिया के कब्जे की शिकायत की। उन्होंने भूमाफिया की भू-रजिस्ट्री की जांच कर अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया। भुवन चन्द्र बृजवासी निवासी खेड़ा गौलापार ने पैमाइश रिपोर्ट परगना अधिकारी हल्द्वानी कोर्ट में लंबित होने की शिकायत की। बागजाला के ग्रामीणों ने भूमि के पट्टे के नवीनीकरण एवं राजस्व गांव बनाने की मांग की।
35 हजार घरों में पहुंचीं टीमें, 60 वार्डों में हो रहा डोर टू डोर सर्वे
हल्द्वानी, अमृत विचार : डीएम वंदना ने लोगों से अपील की है घरों में गमले, टंकी, कूलर, फ्रिज एवं छतों के साथ ही जिन स्थानों पर पानी भरने की संभावना होती है, उन स्थानों की नियमित साफ सफाई की जाए। इससे डेंगू वायरस से बचा जा सकेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यालय व गोदामों की नियमित सफाई के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माने व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने 60 वार्डों में टीमें गठित कर दी हैं। अब तक 35 हजार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही जहां डेंगू का लार्वा मिलता है तुरंत नष्ट किया जा रहा है। लोगों पर जुर्माना लगाने के साथ ही नियमित साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। सभी वार्डों के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्त की गई है। नोडल अधिकारी डोर टू डोर में सर्वे की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
जल्द शुरू होंगे पैच वर्क
डीएम ने बताया कि सड़कों की पैच वर्क की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी काम शुरू नहीं हो सका है। बारिश समाप्त होते ही जिले की जिन सड़कों में पैच वर्क आरंभ नहीं हुआ है, उन पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
