बरेली: गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, अगले तीन दिन बारिश की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहे। हालांकि बीच-बीच में निकली तेज धूप से उमस बढ़ गई। अधिकतम 33.6 और न्यूनतम तपमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन बारिश की संभावना है।

पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगे बढ़ने पर पश्चिमी यूपी में भी बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। 25 सितंबर तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होगी। कुछ जगह गरज के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है। 27 सितंबर के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास: योजना है गरीबों के नाम...दलालों के हाथ अंजाम, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार