बरेली: आश्वासनों से जनता परेशान: बरेली में जनप्रतिनिधियों से नाराज जनता ने सड़क पर लगाए बैनर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- संजय नगर में जर्जर मार्ग के किनारे लगाया बैनर।

बरेली, अमृत विचार। सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ संजयनगर की जनता का सब्र किस कदर जवाब दे रहा है, यह आज भीषण गड्ढों से भरी मुख्य सड़क पर लगाए गए बैनर से जाहिर हो गया। मेयर, सांसद और पार्षद के जिंदाबाद के नारों के साथ इस बैनर पर सड़क की हालत पर तो पीड़ा जताई ही गई है, महंगाई का जिक्र करते हुए यह भी तंज किया गया है कि वोट फिर भी फूल को यानी भाजपा को ही देना है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, अगले तीन दिन बारिश की संभावना

संजयनगर की मुख्य सड़क तीन साल से दयनीय हालत में है। शुरू से आखिर तक इस सड़क पर बेशुमार गड्ढे हैं। कहीं-कहीं इनकी चौड़ाई मीटरों में नापने लायक है। इस सड़क पर पांच वार्डों की जनता की आवाजाही होती है। तीन साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था लेकिन ठेकेदार उसे अधूरा ही छोड़कर चला गया। उसके बाद से जनता लगातार इन गड्ढों में ठोकरें खा रही है। हर बरसात के बाद यह गड्ढे और गहरे से और गहरे होते जा रहे हैं। पानी की निकासी का भी कोई इंतजाम नहीं है। लिहाजा बारिश होती है तो घरों में भी पानी भर जाता है।

हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में लोगों को भरोसा दिलाया गया था कि चुनाव के फौरन बाद सड़क बनवा दी जाएगी लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब फिर कोई संजयनगर वालों की सुनने को तैयार नहीं है। अब लोगों का सब्र छलकने लगा है। बृहस्पतिवार सुबह संजयनगर, ब्रह्मपुरा और सुरेश शर्मा नगर के लोगों ने संयुक्त रूप से बदहाल सड़क पर बैनर लगा दिया।

इस पर सांसद, विधायक और मेयर के साथ पार्षद बबली पटेल, सीता पटेल और शारदा गुप्ता के लिए जिंदाबाद का नारा लिखा गया है। बाकी मजमून यह है कि तेल कितना भी महंगा हो जाए, गड्ढे कितने भी बड़े हो जाएं, मार्ग पर पानी कितना भी हो जाए लेकिन वोट भारतीय जनता पार्टी को ही देना।

लोगों ने कहा कि उन्हें जो कहना था, बैनर पर लिख दिया है। यह पूरी जनता की आवाज है। उधर, पार्षदों का कहना था कि बैनर किसने लगाया, यह पता नहीं चल पा रहा है। संजयनगर की सड़क पर दोपहर तक यह बैनर लगा रहा, इसके बाद हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपा के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि का पूर्व चालक निकला स्मैक तस्कर, जानिए मामला

संबंधित समाचार