Kanpur Murder: कलयुगी बाप ने दुधमुंही बच्ची की गला दबा कर की हत्या, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सेन थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव में सनकी पिता ने डेढ़ वर्ष की दुधमुंही बच्ची की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह परिजनों ने मासूम को मृत देखा तो आरोपित भागने लगा। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से आरोपित को पकड़ कर पेड़ के सहारे रस्सी से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक ने साक्ष्य संकलन कर आरोपित को हिरासत में ले लिया। 

मूलरूप से मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के विलपुर गांव निवासी राजीव राजपूत पत्नी नेहा, पांच वर्षीय बेटे व डेढ़ वर्षीय बेटी के आलावा मां व अविवाहित बड़े भाई के साथ सेन पश्चिम पारा के तुलसियापुर गांव में कैलाश के मकान में किराए पर रह कर लेबरी करता है। घटना की सूचना पर पहुंचे नेहा के भाई सनी ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व बहन की शादी हुई थी। बहनोई आए दिन झगड़ा करता था। 

गुरुवार शाम उसने फिर झगड़ा किया। इसके बाद सभी लोग ऊपर छत में सोने चले गए। देर रात राजीव डेढ़ वर्षीय भांजी को लेकर नीचे आ गया और गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह वह घर के बाहर बैठा था। लोगों को संदेह हुआ तो वह भागने लगा।  

इसपर शोरगुल सुन इकट्ठा हुए लोगों ने पकड़ कर उसे पेड़ से रस्सी के सहारे बांध कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। सेन थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपित ने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में बच्ची की हत्या की है। मृतका के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित को हिरासत में लिया गया है। 

बड़े भाई से अवैध संबंधों के शक में हत्या
आरोपित को लोगों ने पकड़ कर रस्सी से बांध कर पीटना शरु किया तो वह बोला पत्नी हमें मारने की कोशिश करती थी, इसी लिए हमने बेटी को मार दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की तो जानकारी हुई कि राजीव पत्नी व बड़े भाई के बीच संबंध होने का शक जाहिर करता था। जिसको लेकर आए दिन वह झगड़ा करता था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल

संबंधित समाचार