किच्छा: एसओजी की छापेमारी के बाद अब यार्ड संचालक की गुंडई से परेशान पीड़ित आने लगे सामने...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा हाईवे स्थित तीनपानी के समीप बने यार्ड पर एसओजी की छापेमारी के बाद अब यार्ड संचालक की गुंडई से परेशान पीड़ित भी सामने आने लगे हैं। किच्छा में बाइक लूट का खुलासा होने के बाद अब एक पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर यार्ड स्वामी पर मारपीट और जबरन बाइक छीनने का मुकदमा पंजीकृत करवाया है। ऐसे में यार्ड स्वामी की मुश्किलें बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हैं।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम कजरौटा फतेहगंज बरेली व हाल निवासी थाना ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उसने बैंक से किश्त पर बाइक ली थी। बताया कि वह 25 अप्रैल 2023 को तीनपानी स्थित श्रमिक अड्डे पर गया था। इसी दौरान अचानक यार्ड में काम करने वाले दो युवक आए और जबरन बाइक को छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने उसको बेरहमी से पीटा और गुंडई के दम पर बाइक को छीनकर यार्ड पर खड़ा कर दिया।

जब वह यार्ड पहुंचा तो वहां मौजूद यार्ड स्वामी अमित पांडेय ने भी उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप था कि यार्ड संचालक द्वारा यार्ड में बाइक खड़ी करने का 50 रुपये पार्किंग शुल्क भी वसूला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर यार्ड स्वामी के खिलाफ सहित दो अज्ञात के खिलाफ बाइक लूट व मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है। यदि यार्ड स्वामी के खिलाफ पीड़ितों की संख्या बढ़ी तो यार्ड स्वामी की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

संबंधित समाचार