
संभल: घर में नकब लगाकर चुराई पांच लाख की संपत्ति, पुलिस को दी तहरीर
बहजोई (संभल), अमृत विचार। दीवार में नकब लगाकर घर में घुसे चोर एक लाख की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण समेत 5 लाख का सामान समेटकर फरार हो गए। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर निवासी प्रेमपाल पत्नी व बच्चों के साथ आंगन में सो रहा था। रात में किसी समय चोरों ने घर की पिछली दीवार में नकब लगा दिया। नकब के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे में संदूक में रखे एक लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन व कीमती कपड़ों सहित करीब 5 लाख रुपए का सामान चुरा लिया।
सुबह को जब प्रेमपाल कमरे में गया तो पिछली दीवार में नकब लगा देख सन्न रह गया। प्रेमपाल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास चोरों की तलाश की। इस दौरान जंगल में खाली बक्सा पड़ा मिला। प्रेमपाल ने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही उसने किसी काम के लिए बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे। प्रेमपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- संभल: अश्लील हरकतों के विरोध पर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
Comment List