संभल: अश्लील हरकतों के विरोध पर मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में डीजे पर डांस करते समय युवक महिलाओं की ओर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर उसने परिजनों के साथ मिलकर एक ग्रामीण को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

नखासा थाना क्षेत्र के गांव लखौरी जलालपुर निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि 18 सितंबर की शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर सूरा नगला निवासी अपनी बुआ के घर दावत में गया था। वहां देर रात दावत खाने आया एक ग्रामीण डीजे पर डांस करने लगा। आरोप है कि डांस करते समय वह महिलाओं की ओर अश्लील हरकतें करने लगा।

 मुकेश कुमार ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। यह देख आरोपी के परिजन भी आ गए और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर मुकेश कुमार को घायल कर दिया। शुक्रवार को मुकेश कुमार थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लवकेश, हरज्ञान व दो अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन ने रूस के काला सागर बेड़े के मुख्य मुख्यालय पर किया मिसाइल हमला: रूसी अधिकारी

संबंधित समाचार