हल्द्वानी: आरटीओ व एआरटीओ से कारण बताओ नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने सड़क दुर्घटनाओं में प्रवर्तन की संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर आरटीओ के साथ ही एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 

डीएम ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने परिवहन विभाग को कॉमर्शियल वाहनों व स्कूल बसों में हेल्प लाइन नंबर, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के साथ ही टेंपो से भी बच्चों को स्कूल भेजा जाता है। टेंपो भी ओवरलोड रहते है, इनमें सुरक्षा मानक भी पूरे नहीं होते हैं। वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम कस सके।

डीएम ने परिवहन अधिकारियों को सड़कों पर उतर कर ओवरलोडिंग एवं ओवरस्पीड वाहनों की चेकिंग करने को कहा। प्रतिदिन प्रवर्तन का डाटा ईमेल से जिला कार्यालय को दिया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में नशे में वाहन चलाने से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, प्रवर्तन टीम को इस पर फोकस करने की जरूरत है।  

डीएम ने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पार्किंग होने के बाद भी बाहर वाहन खड़ा करने पर चालानी कार्रवाई हो। लोनिवि अधिकारियों को सडक सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर, पैरापिट के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि जिन कॉमर्शियल भवनों के नक्शे में पार्किंग पास की गई है लेकिन बेसमेंट में दुकानें संचालित हो रही हैं उन पर भी कार्रवाई की जाए।

नगर आयुक्त से कहा कि शहर कि जिन सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा है, उनकी मरम्मत प्राथमिकता से की जाए। सड़कों का आरटीओ से रोड सेफ्टी ऑडिट कराने को भी कहा। लोनिवि को सड़कों को गड्डा मुक्त करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम फिंचा राम चौहान, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एआरटीओ विमल पंत, संदीप वर्मा, रश्मि भट्ट, लोनिवि ईई अशोक चौधरी, मीना भट्ट आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार