गरमपानी: दाल का बर्तन गिरने से झुलसा पांच वर्षीय बालक
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव में गैस पर रखा दाल का बर्तन गिरने से पांच वर्षीय बालक झुलस गया। आनन फानन में बालक को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्साधिकारी डा. रतनदीप सिंह के अनुसार बालक लगभग तीस फीसद झुलस गया है। बालक का उपचार किया जा रहा है।
कटिमी गजार गांव निवासी कास्तकार भूपेंद्र नाथ के घर पर खाना बनाने की तैयारी चल रही थी। गैस के चूल्हे पर दाल का बर्तन रखा था। भूपेंद्र नाथ का पांच वर्षीय पुत्र खेलते खेलते चूल्हे के समीप तक पहुंच गया। एकाएक गैस पाइप के खिंचने है दाल का बर्तन बालक के उपर गिर गया।
बच्चे की चीख पुकार सुन घर के लोग मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम गिरी गोस्वामी ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाइक पर सीएचसी बेतालघाट भेजा। रास्ते में गुलदार के रोड पर आ जाने पर बच्चे को अस्पताल पहुंचाने में विलंब हुआ। ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर मजखोली ने भी बच्चे को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सीएचसी बेतालघाट के चिकित्सक डा. रतनदीप सिंह के अनुसार बच्चा तीस फीसद झुलसा है। उपचार शुरु कर दिया गया है।
