हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में 27 पीजी सीटें बढ़ाने की तैयारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पीजी (एमडी-एमएस) की सीटें बढ़ाने की कवायद चल रही है। प्रबंधन ने करीब 6 विभागों में पीजी सीटें बढ़ाने को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) में आवेदन किया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज में वर्तमान में पीजी की 69 सीटें हैं।
जिसमें से आधी स्टेट और आधी ऑल इंडिया कोटे की हैं। बताया कि 14 विभागों को पूर्व में एमडी-एमएस कोर्स की मान्यता मिल चुकी है। लेकिन 3 विभागों को पीजी सीटों में मान्यता नहीं मिल पाई है। इनमें 3-3 सीटों व पैथोलॉजी में 8, फार्माकॉलोजी व कम्युनिटी मेडिसिन में 5-5 सीटों के लिए एनएमसी में आवेदन किया है। सभी प्रपत्र व फीस भेज दी गई है।
