बरेली: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 159 लोग संक्रमित, एक की मौत
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमितों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया। संक्रमित एक ही दिन में 150 का आंकड़ा पर कर गए। साथ ही एक 60 वर्षीय बुर्जुग की मौत भी हो गई। जिले में सोमवार को 159 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमितों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ गया। संक्रमित एक ही दिन में 150 का आंकड़ा पर कर गए। साथ ही एक 60 वर्षीय बुर्जुग की मौत भी हो गई। जिले में सोमवार को 159 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें दो मासूम भी शामिल हैं। फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी की एक महिला डॉ. पॉजिटिव मिली है। वहीं, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार के परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते दिनों इनके परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतक इज्जतनगर की टेलीफोन कॉलोनी का रहने वाला था। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। इसी बीच उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उसका इलाज एल-3 कोविड अस्पताल में किया जा रहा था। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार छह मासूमों में भी संक्रमण पाया गया है। यह मासूम नकटिया, स्टेडियम रोड, सुभाष नगर, एयरफोर्स कॉलोनी और बहेड़ी के रहने वाले हैं। साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के छह लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इन जगहों के मिले संक्रमित
जिन इलाकों में संक्रमित पाए गए उनमें सिरौली, बिथरी, शेरगढ़, चौधरी रोड, सिविल लाइंस, अनुपम नगर, रतनुपरी, सुगर मील, मढ़ीनाथ, कंधेरपुर, सीपीबी मार्ग कैंट, मिलेट्री अस्पताल, केशवपुरम, नॉर्थ सिटी, सैनिक कॉलोनी, सुरेश शर्मा नगर, प्रेमनगर, कटघर, आलोक नगर, मुंशी नगर, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर, बिहारी पुर, जोगी नवादा, दुर्गा नगर, करगैना, कटरा चांद खां, शांति बिहार, अवध कॉलोनी, रामनगर, आंवला, ठिरिया खेतल, चनहेटा, गुलमोहर, खुली, राजीव कॉलोनी, जनकपुरी, गोल्डन सनराइज कॉलोनी, स्टेडियम रोड, कर्मचारी नगर, दूल्हे मियां की मजार, सीबीगंज, इनकम टैक्स कॉलोनी, मठ लक्ष्मीपुर, झोलीघाट, कुर्मांचल नगर, मझगंवा, मेगा ड्रीम कॉलोनी, स्वाले नगर, फरीदपुर, छोटी बमनपुरी, तिलक कॉलोनी, गोपाल नगर, महानगर, नवादा रोड समेत अन्य कई इलाके शामिल है।
