हिमाचल में भूकंप के झटके, किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के पास रविवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गयी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह तड़के 04: 52 बजे आया जिसका केंद्र 31.60 उत्तर अक्षांश और 77.09 पूर्व देशांतर और राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 65 किलोमीटर दूर मंडी शहर के पास पृथ्वी की सतह से चार किमी की गहराई पर दर्ज किया गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जान-माल के किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हम जीत रहे हैं, राजस्थान में ‘करीबी मुकाबला’ हो सकता है: राहुल गांधी

संबंधित समाचार