रामपुर: नेपाल की रानी थापा ने लखीमपुर की मस्ताना को चटाई धूल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेनजीर दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावं-पेंच, दंगल का सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

सैदनगर, अमृत विचार। बेनजीर में हो रहे दंगल के दौरान पहलवानों ने दांव-पेच दिखाए। दंगल के दौरान लोगों को नेपाल समेत देश के अलग-अलग शहरों से आए पहलवानों की कुश्ती देखने को मिली। मुख्य अतिथि सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने विजयी पहलवानों को शील्ड देकर सम्मानित किया। 

विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के बेनजीर गांव में रविवार को दंगल का आगाज सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने फीता काटकर किया। पहला मुकाबला नेपाल की रानी थापा और लखीमपुर की मस्ताना के बीच हुआ और इस मुकाबले में नेपाल की रानी थापा ने लखीमपुर की मस्ताना को धूल चटा दी और वह विजयी रहीं। 

दूसरा मुकाबला अयोध्या के बजरंगी एवं राजस्थान के सांबा के बीच हुआ, जिसमें बजरंगी विजय रहे। तीसरा मुकाबला रवन्ना के इरशाद और गूगनपुर के राकेश के बीच बराबरी पर छूटा। अगले मुकाबले में रामपुर के इरफान ने ऊधमसिंह नगर के राकेश को हराया। काठमांडू के सनी थापा ने लखीमपुर खीरी के शाखा राणा को हराया। मेरठ के अशोक को काशीपुर के राशिद ने  शिकस्त दी। अंतिम मुकाबले में अयोध्या के बजरंगी पहलवान ने रामपुर के अशोक को पटखनी देकर कुश्ती जीत ली। कुश्ती के मुकाबले देर शाम तक चलते रहे। आसपास के गांव के पहलवानों ने भी अपने दांव-पेंच दिखाए। दंगल के दौरान पुलिस का भी मौके पर इंतजाम रहा। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में युवाओं की टीम व्यवस्था संभालने में लगी रही।

ये भी पढे़ं- रामपुर : डेंगू बुखार में किन कारणों से हो जाती है मौत? जानिए सीएमएस के विशेष साक्षात्कार में

संबंधित समाचार