रामपुर: दहेज के लिए विवाहिता को मारने में पति समेत चार पर रिपोर्ट, नदी किनारे मिला था महिला का शव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आरोपियों के घर पर दबिश दे रही पुलिस

रामपुर, अमृत विचार। दहेज के लिए महिला की हत्या करने के मामले में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों पर रिेपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों के घर पर दबिश दे रही है। जबकि परिजन उसके शव को लेकर घर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।  

अमरोहा के गांव चकफेरी निवासी प्रेमराज का कहना है कि मैंने अपनी बेटी आरती का  विवाह 15 जुलाई 2018 को केमरी थाना क्षेत्र के गांव हींगानगला निवासी शिशुपाल से किया था। इस दौरान शादी में काफी दहेज भी दिया था।आरती ने इस दौरान दो बच्चों को जन्म भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन दहेज को लेकर मेरी बेटी आरती के साथ मारपीट किया करते थे।

मेरे दामाद शिशुपाल ने दो दिन पहले सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है।जब ससुराल पहुंचा तो  पता चला कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 23 सितंबर की रात को सिमरा  पुल के पास पीलाखार नदी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी गई है। उसका शव 24 सितंबर को नदी किनारे मिला था। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति शिशुपाल,कुंवरपाल,पूनम,मालो पर  दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।जिसके बाद केमरी पुलिस ने मृतका के पति  शिशुपाल को गिरफ्तार कर लिया।  

महिला के पिता की तहरीर के आधार  पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मृतका के पति  को गिरफ्तार कर लिया गया है। - केएन आनंद,सीओ मिलक

ये भी पढ़ें:- London: भारतीय मूल के नागरिक ने बेटे की मौत के बाद मरीजों के अधिकारों को लेकर शुरू किया एक अभियान

संबंधित समाचार