मुरादाबाद: देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में मिली पाकिस्तानी युवती, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस  में पाकिस्तान की रहने वाली युवती के मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में  जांच एजेंसिया और रेलवे  पुलिस उससे पूछताछ के लिए जुट गई हैं।

सहयात्री ने युवती को पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली बताया है। ट्रेन में मिले समाजसेवी निखिल शर्मा ने युवती को जीआरपी के हवाले कर दिया। उसके पाकिस्तान निवासी होने की जानकारी पर जीआरपी के अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

 कटघर के रहने वाले निखिल शर्मा के बताया कि वह रविवार की रात काठगोदाम एक्सप्रेस से मुरादाबाद आ रहे थे। उन्हें ट्रेन में करीब 17 साल की एक युवती मिली। बातचीत में उसने अपना नाम हया और पाकिस्तान के कराची शहर के कलीमाबाद की रहने वाली बताया। यह बताया कि उसका सामान रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया है और उसके पास पैसा भी नहीं है।

वह मुंबई जाना चाहती है। उसके पाकिस्तानी नागरिक होने के चलते वह युवती को मुरादाबाद ले आए और अपनी बहन के घर पर युवती को ठहरा दिया। सोमवार की सुबह युवती को जीआरपी को सौंपा। जब यह पता चला कि युवती पाकिस्तान की रहने वाली है तो खलबली मच गई। इसके बाद खुफिया एजेंसी,आरपीएफ युवती से पूछताछ करने में जुटी हैं।

निखिल के अनुसार हया ने अपने पिता का नाम मोहम्मद हारुन और मां का नाम शीबा बताया। पुलिस हया के साथ ही निखिल से भी पूछताछ कर रही है कि उसे युवती कहां मिली और वह मुरादाबाद क्यों लेकर आया। इन सवालों के जवाब खुफिया एजेंसी और रेलवे की पुलिस पूछताछ में उगलवाने में लगी है।

युवती पाकिस्तान से किससे मिलने आई थी, निखिल ने तो बताया कि वह देहरादून में अपने मामा के घर करीब 8 दिन पहले आई थी। पुलिस महिला कांस्टेबल को साथ लेकर पूछताछ कर रही है।

जीआरपी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि अभी युवती से पूछताछ की जा रही है। सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। निखिल की बातों पर भी बिना सभी पहलुओं की पड़ताल और सच्चाई सामने लाए विश्वास नहीं किया जा सकता है। निखिल से भी पूछताछ हो रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खाने की टेबल पर बैठने को लेकर मारपीट, तीन के खिलाफ रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार