बरेली: पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रहे अधिवक्ता पूरन लाल लोधी को सीबीगंज में हिस्ट्रीशीटर के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें धमकी एक केस में पैरवी करने पर दी गई है। फिलहाल सीबीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के मो अटरिया निवासी वकील पूरन लाल लोधी ने बताया कि वह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने बताया 31 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मिस कॉल आई थी। जब उन्होंने बैक कॉल की तो अटरिया के ही नासिर अली ने गाली गलौज शुरू कर दी। वह धमकाते हुए बोला कि अगर सुभाष लोधी और शौकत अली की अधिकारियों में पैरवी करना नहीं छोड़ी तो वह जान से मार देगा और फिर 51 सेकेंड बाद कॉल कट गई। अगले दिन आरोपी ने दोबारा कॉल की लेकिन डर के कारण उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के भाई आबिद पर पहले से ही दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। वह अपने हिस्ट्रीशीटर भाई आबिद अली के संग मिलकर अपराध करता है और दबंगई दिखाता है। नासिर ने सात सितंबर कों पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने की झूठी घटना बताते हुए उनके खिलाफ 11 सितंबर को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। आरोपी ने झूठी खबरे प्रकाशित कर उनकी मानहानि की। सीबीगंज पुलिस ने आईजी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: बरेली कॉलेज, एलएलबी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी

 

संबंधित समाचार