VIRAL VIDEO: स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे थे लोग, अचानक कूद पड़ा टाइगर, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसें
सोशल मीडिया आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सभी के पसीने छूट रहे हैं। इस वीडियो में कुछ लोग स्विमिंग पूल में नहाते हुए नजर आ रहे हैं। नहाते वक्त उनकी नजर पूल में तैर रहे एक टाइगर पर पड़ती है। टाइगर को देखकर पूल में एन्जॉय कर रहे लोगों इस कदर डर जाते हैं कि वो तुरंत पूल से निकलकर बाहर की ओर भागने लगते हैं।
https://www.instagram.com/reel/CxXBHpGpTVD/?utm_source=ig_web_copy_link
आप भी सोचिए कि पूल में नहा रहे लोगों का टाइगर को देखकर क्या हाल हुआ होगा। बेशक ऐसी स्थिति में तो किसी का भी दिल निकलकर बाहर आ जाएगा। ऐसा ही कुछ इन लोगों के साथ भी हुआ। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि जैसे ही लोगों ने पूल में टाइगर को अपने पास आते हुए देखा, वह फौरन पूल से निकलकर भागने लगे। हालांकि भागादौड़ी की वजह से एक शख्स बुरी तरह से फिसल गया। कुछ लोग इस दौरान जोर-जोर से ठहाके लगाते भी नजर आए।
आपको बता दें कि ये वीडियो दुबई का है। पूल में नहा रहे इन लोगों के साथ प्रैंक किया गया था। जिस टाइगर को आप वीडियो में देख रहे हैं, वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, क्योंकि वह पालतू है। टाइगर भले ही पालतू रहा हो, लेकिन इसको देखकर पूल में एन्जॉय कर रहे लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कुछ लोगों को तो यह लगने लगा कि अब टाइगर उन पर हमला बोल देगा, लेकिन टाइगर ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया। लोगों की तरह वो भी एन्जॉय करने के इरादे से ही पूल में आया था।
ये भी पढे़ं- आपका पार्टनर बात-बात पर हो जाता है इमोशनल, इन तरीकों को अपनाकर संभालें रिश्ता
