शक्तिफार्म: यमदूत बनकर सड़क पर दौड़ रहे हैं  मिट्टी से भरे डंपर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शक्तिफार्म, अमृत विचार। गत लगभग दो माह से सिडकुल रोड से लेकर शक्तिफार्म के तमाम मुख्य मार्गों पर मिट्टी खनन में जुटे डंपर सड़क पर यमदूत बनकर दौड़ रही हैं। मिट्टी से लबालब भरी इन डंपरों के कारण लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। आलम यह है कि खनन में लगे मिट्टी से भरे इन वाहनों पर लगाम न कसने की स्थिति में कभी भी सड़क पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
 
बताते चलें की शक्तिफार्म एवं सिडकुल के मध्य बहने वाली सुखी नदी पर पुल एवं शक्तिफार्म सिरसा मार्ग निर्माण के बाद नगर समेत टैगोर नगर एवं रुदपुर जैसे आबादी क्षेत्र के मध्य से बड़ी-बड़ी वाहनों का आवागमन एकाएक बढ़ गया है। इन आबादी क्षेत्र के मध्य से बड़े वाहनो का संचालन बंद करने को लेकर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को पत्र भी प्रेषित किया था।
 
परंतु इन वाहनों पर लगाम तो नहीं लगी परंतु सड़क पर मिट्टी खनन में जुटे वाहनों की संख्या जरूर बढ़ गई है। शक्तिफार्म के निकट बहने वाली सुखी नदी में विगत लगभग दो माह से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जहां से मिट्टी भरकर डंपर शक्तिफार्म के तमाम मार्गों पर सरपट दौड़ रही है। मिट्टी खनन में जुटे इन वाहनों के चलते सबसे बुरा हाल सिडकुल, रूदपुर, टैगोर नगर मुख्य मार्ग का है जहां खनन में जुटे मिट्टी से भरी डंपर यमदूत बनकर सड़क दौड़ते हुए बड़े हादसे को दावत दे रही हैं। मिट्टी खनन में जुटे इन वाहनों पर समय रहते लगाम न कसने की स्थिति में कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है।