नैनीताल: होटल रिवर व्यू में चल रहा था कैसीनो... लाखों का कैश बरामद ,जाम छलकाते पकड़ी गईं बार बालायें

नैनीताल: होटल रिवर व्यू में चल रहा था कैसीनो... लाखों का कैश बरामद ,जाम छलकाते पकड़ी गईं बार बालायें

नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन की आड़ में जुआरियों के जमघट और बार बालाओं से गुलजार होटल रिवर व्यू में सोमवार रात रेड पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। कई प्रदेश के जुआरी यहां भाग्य आजमाने आए थे और इन जुआरियों की आवभगत के लिए कई राज्यों से बार बालाओं को लाया गया था। पुलिस की रेड में लाखों रुपये कैश के साथ 12 बार बाला और 21 जुआरी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं। कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किए गए है। 

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया पुलिस को लंबे समय से रिवर व्यू होटल में अवैध रूप से संचालित कैसीनो की शिकायत मिल रही थी। मामले की तह तक जाने के लिए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के निर्देशन में टीम का गठित की गई। गोपनीय जांच हुई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद सोमवार रात भवाली क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी की अगुवाई में 20 सदस्य पुलिस और एसओजी टीम ने होटल में छापेमारी कर दी।

टीम होटल के हॉल में पहुंची तो आवाक रह गई। कांच की एक दीवार वाले इस हॉल में कैसीनो की तीन-तीन टेबल सजीं थी। जुआरी दांव पर दांव लगा रहे थे। लड़कियां (बार बाला) न सिर्फ जुआरियों को शराब परोस रही थीं, बल्कि जुआ खिला भी रहीं थी। पुलिस के हॉल में दाखिल होते ही हड़कंप मच गया। सभी तो दबोचे गए, लेकिन सिर्फ एक शातिर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। 
   

पुलिस टीम ने होटल रिवर व्यू 21 जुआरी और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 3 हजार 667 कसीनो चिप्स बरामद किए हैं जिनकी कीमत लाखों में है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपए कसीनो टेबल और 1 लाख 68 हजार 90 रुपए, महंगी शराब की बोतलें, सिगरेट, तास की गड्डियां समेत अन्य सामान जब्त किया है। 


दिल्ली और कई महानगरों से जुड़े हैं तार
नैनीताल में पुलिस के हत्थे चढ़े अधिकांश लोग दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जो कसीनो खेलने के लिए नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में पहुंच रहे थे। सूत्र बताते हैं की अधिकांश लोग कसीनो खेलने के लिए पूर्व में नेपाल समेत देश के अन्य राज्यों में जाया करते थे लेकिन बीते कुछ समय से कसीनो कारोबारी ने उत्तराखंड के पहाड़ी और पर्यटक स्थलों पर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते अब दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, नोएडा समेत बड़े-बड़े महानगरों से लोग कैसीनो और जुआ खेलने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे है।

बार बालाओं के नाम पर रिझाते थे पर्यटक
कैसीनो खेल रहे लोगों के साथ-साथ पुलिस रिवर व्यू होटल से 12 बार बालों को भी हिरासत में लिया है, जो कैसीनो खेलने के दौरान युवाओं को शराब परोसने समेत अन्य कार्य किया करती थी। जिस वजह से नव युवक कसीनो की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया पुलिस के हत्थे चढ़ी बार बालाएं भी दिल्ली फरीदाबाद समेत बड़े महानगरों से नैनीताल बुलाई गई थी।

होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई
नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित होटल रिवर व्यू के खिलाफ अब अवैध कारोबार को बढ़ाने के मामले पर कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया होटल अवैध में कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा था जिसको देखते हुए उनके द्वारा जिला प्रशासन को होटल को तत्काल सील करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वही होटल स्वामी से भी अब मामले में पूछताछ की जाएगी।

बिना बार लाइसेंस के होटल में परोसी जा रही थी शराब
जिस होटल में पुलिस ने छापेमारी कर कैसीनो के तेजी से बढ़ रहे कारोबार पर लगाम लगाई, उस होटल में अवैध रूप से पर्यटकों समेत कैसीनो और जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक महंगी विदेशी शराब की बोतले जब्त की है। पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ समेत शराब पिलाए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने होटल से गाजियाबाद निवासी सूरजपाल, त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी रईस अहमद, सहारनपुर निवासी ऋषभ चौधरी, हरिद्वार निवासी संदीप कुमार, फरीदाबाद निवासी परवेज अरोड़ा, मेरठ निवासी सुमित कंसल,हापुर निवासी फुरकान,हरियाणा निवासी कपिल कौशिक, दिल्ली कल्याणपुरी निवासी पंकज शर्मा,फरीदाबाद निवासी सुखबीर सिंह, विपिन,आकाश विनय कुमार,जगत सिंह,रमेश गुलाटी,राम गोयल,महेश,नीरज जोशी,झज्जर हरियाणा निवासी विजेंद्र राकेश धर्मेंद्र समेत 12 बार डांसरों को भी गिरफ्तार किया है।

कप्तान ने की ढाई हजार इनाम की घोषणा
पर्यटक स्थलों पर तेजी से फल-फूल रहे कसीनो समेत अन्य अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए की गई कार्रवाई के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस और एसओजी को ढाई हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है।

नैनीताल जिले के पर्यटक स्थलों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
पत्रकार वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में कसीनो संचालित होने का पहला मामला सामने आया है इसके अलावा अब जिले के दूरस्थ पर्यटक स्थल धारी रामगढ़ मुक्तेश्वर कॉर्बेट पार्क समेत अन्य बड़े पर्यटक स्थलों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जाएगी।

पुलिस टीम में ये लोग रहे शामिल
नैनीताल में अवैध रूप से संचालित हो रहे कसीनो में कार्रवाई के दौरान भवाली क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी, थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह, चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, संदीप नेगी, राजेंद्र मेहरा, अमित कुमार, शिवराज राणा, सुमन राणा, संगीत, बब्बू मियां, दिनेश कार्की, कुंदन कठायत, त्रिलोचन सिंह, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, भानु ओली, अनूप सिंह, सुनील टम्टा, शोभन राणा थे।

चार दिन पहले पौड़ी में भी पकड़ा गया था एक रिसार्ट में अवैध कैसीनो

पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक स्थित गंगा भोगपुर में नीरज फारेस्ट रिसार्ट में अवैध रूप से कैसीनो चल रहा था। वीरवार रात पुलिस ने यहां छापा मारकर 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें 28 जुआरी शामिल हैं, जबकि चार अन्य कैसीनो के कर्मचारी हैं। 16 जुआरी दिल्ली, पांच उत्तर प्रदेश, छह हरिद्वार और एक पौड़ी गढ़वाल का है। जुआरियों में उत्तराखंड पुलिस का एक सिपाही भी है।पुलिस को घटनास्थल पर 5.16 लाख रुपये, 3993 कैसीनो चिप्स, आठ ताश की गड्डी, 37 मोबाइल फोन, शराब की छह बोतल व अन्य सामान मिला है। मौके पर आरोपितों की आठ लग्जरी कार और दो टैक्सी भी मिलीं, जिन्हें सीज कर दिया गया। कैसीनो रिसार्ट के वेलनेस सेंटर में चल रहा था। उसे भी सील किया गया है। अवैध रूप से कैसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसार्ट मालिक आरके गुप्ता सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों की तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

IND vs SA : जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगा भारत, गेंदबाज लूटेंगे महफिल 
Fatehpur: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...
कनाडा में हिंदू मंदिर के पुजारी निलंबित, 'हिंसक बयानबाजी' का लगा आरोप...वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
Kanpur: तिरहे हत्याकांड में दोनों दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दोनों को भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...
पीलीभीत: लापता ग्रामीण का तालाब में उतराता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
'गाजियाबाद मुर्दाबाद...' अलीगढ़ में नेशनल हाईवे पर उतरे अधिवक्ता, लाठी चार्ज मामले में न्याय की मांग