खटीमा: युवक को तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा
खटीमा, अमृत विचार। तमंचा लहरा वीडियो वायरल करने वाले एक युवक को कितना महंगा पड़ा कि वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को तमंचा और पांच जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
पिछले दिनों तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल करने वाले की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी कि सोमवार देर रात सत्रहमिल पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट अपने हमराहान हरेंद्र सिंह व चरण सिंह के साथ ग्रस्त पर थे कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की वीडियो में तमंचा लहराते वाला हल्दी घेरा निवासी गुरप्रीत सिंह खिंडा है।
यह भी बताया कि आज गुरप्रीत ग्रेन आईटीआई के पास किसी व्यक्ति को बता रहा था की उसने तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया है। मुखबिर ने बताया कि वह अपना तमंचा और कारतूस बिस्तर के नीचे छिपा कर रखता है। जिस पर पुल जिस पर पुलिस ने गुरप्रीत के घर पहुंच कर उससे पूछताछ की तो वह टालमटोल करता रहा शक्ति से पूछने के बाद भी जब उसने नहीं बताया तो उससे बात बिस्तर उठा कर दिखाने को कहा गया और जब उसने बिस्तर उठाया तो वहां तमंचा और पांच जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया।
