शाहजहांपुर: हत्या कर फेंका गया था महिला का शव, जल्द होगा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर की चौक कोतवाली क्षेत्र में चांदापुर रोड पर 20 सितंबर को गन्ने के खेत में मिले निर्वस्त्र महिला के शव के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उससे अहम सुराग मिले हैं, जिससे महिला की हत्या का जल्द खुलासा हो सकता है।

बता दें कि चौक कोतवाली क्षेत्र में चांदापुर रोड पर गन्ने के खेत में एक महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद किया गया था। उसके गले में चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी।

पुलिस ने शोसल मीडिया पर उसका फोटो वायरल किया था। घटना के खुलासे के लिए एसओजी तथा अन्य टीमें लगी हुई थी। जिस महिला का शव मिला था, वह देहरादून में किराए के मकान में रहती थी और प्राइवेट फर्म में काम करती थी।

उसके पति की मोत हो चुकी है। वह मलूरुप से बिहार की रहने वाली सीता थी। देहरादून से पुलिस टीम वापस आ गयी है। पुलिस स बात का पता कर रही है कि महिला कैसे यहां पर आई है। पुलिस अपराधी तक पहुंच गयी है। पुलिस ने चौक कोतवाली क्षेत्र के एक युवक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है और युवक से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक केवी सिंह ने बताया कि एक या दो दिन में घटना का खुलासा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरी करने के इरादे से असिस्टेंट प्रोफेसर के घर घुसे थे शहबाज और शहरोज, जानिए मामला

संबंधित समाचार