आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ : एनआईए ने छह राज्यों में 51 स्थानों पर मारे छापे, एक गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भारत और कनाडा में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई के संबंध में छह राज्यों में 51 स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोहों के साथियों से जुड़े तीन मामलों में छह राज्यों में 51 स्थानों पर तलाशी ले रही है।’’ उन्होंने बताया कि छापों के दौरान अर्श दल्ला गिरोह के एक साथी को हिरासत में लिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई जेल में है जबकि गैंगस्टर से आतंकवादी बना अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला कनाडा में है और दविंदर बंबीहा 2016 में पंजाब पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था।

ये भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, घोटाले’: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भाजपा का आरोप-पत्र जारी 

संबंधित समाचार