
सहकारी समितियां किसानों के लिए वरदान : निदेशक
पूरा बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियां किसानों के लिए वरदान हैं। सदस्यों को कृषि पैदावार और उसके उत्पाद आदि में काफी सहयोग मिलता है। यह बात ग्राम देवगढ़ में बी पैक्स के तत्वावधान में सदस्यता अभियान के दौरान यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कही।
उन्होंने बी पैक्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे सदस्यों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त एवं उप निबंधक के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला सहकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने की। संचालन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व प्रबंधक जंग बहादुर सिंह ने किया। एडीसीओ ध्रुव कुमार, एडीओ संजय कुमार सिंह, स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भगवान बक्श सिंह, पीसीएफ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूरा बाजार समिति के अध्यक्ष लाल साहब सिंह, संचालक रणविजय सिंह, पूरा बाजार संघ के अध्यक्ष लखपति सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह आदि मौजूद रहे। दो दर्जन से अधिक गांवों के 277 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें -कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
Comment List