
'महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश', PM मोदी का विपक्ष पर हमला
वड़ोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को तीन दशक तक रोके रखा और जब यह विधेयक पारित हो गया है तो वे महिलाओं को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में विधेयक पारित होने पर उन्हें धन्यवाद देने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
PM Shri @narendramodi attends Nari Shakti Vandan - Abhinandan Karyakram in Vadodara. https://t.co/9ndS5d20b3
— BJP (@BJP4India) September 27, 2023
मोदी ने नवलाखी मैदान में हजारों महिलाओं की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘विपक्ष ने महिला आरक्षण विधेयक को तीन दशक तक रोके रखा, उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखिए। जब विधेयक पारित हो गया तो वे महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ यह दावा करते हुए कि विपक्षी दलों ने अनिच्छा से विधेयक का समर्थन किया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं महिलाओं से आग्रह करता हूं कि वे उन लोगों से सतर्क रहें।’’
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की अन्य पीठ तीन अक्टूबर को चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर करेगी सुनवाई
Comment List