रायबरेली : छात्राओं के पक्ष में उतरा एबीवीपी, पुलिस से हुई झड़प

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली स्थित कृपालु इंस्टिट्यूट के द्वारा एएनएम नर्सिंग की छात्राओं के साथ की गई अभद्रता का मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। मामले को लेकर एबीवीपी ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। जिस पर दो दिन भीतर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम से मिलने से पूर्व एबीवीपी के पदाधिकारियों का सिटी मजिस्ट्रेट से विवाद हो गया जिस पर पुलिस की पदाधिकारियों से झड़प हुई। किसी तरह मामले को डीएम के निर्देश पर शांत कराया गया।

बुधवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में कृपालु इंस्टीटयूट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे तथा पदाधिकारियों से बात की। कहा कि ज्ञापन उन्हें दिया जाए इस पर पदाधिकारी भड़क गए और उनका सिटी मजिस्ट्रेट से विवाद हो गया। बात इतनी बड़ गई कि सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल को सभी को हिरासत में लेने के निर्देश दे दिए। इससे पुलिस और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। बात बल प्रयोग करने पर बढ़ती तभी डीएम के निर्देश पर स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इसके बाद कुछ पदाधिकारी डीएम हर्षिता माथुर से मिलने गए तथा उन्हें शिकायती पत्र और ज्ञापन सौंपा।

विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री आकाश कुमार ने कहा कि जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके अधिकारों को लेकर सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। वहीं रायबरेली जनपद के कृपालु इंस्टिट्यूट के द्वारा छात्राओं के साथ किया गया व्यवहार पूरी तरह से समाज और महिला विरोधी कृत्य है। पूर्व जिला संयोजक नीलेश शुक्ला ने कहा कि डीएम को ज्ञापन सौंप कर कृपालु इंस्टिट्यूट की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की गई है। साथ ही छात्राओं के मानसिक प्रताड़ना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग की गई है। विभाग संयोजक आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में कार्य करता रहा है। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री आकाश जी,विभाग संयोजक आनंद,हर्षित सिंह,नीलेश शुक्ला,सुभाष साहू,हर्ष शुक्ला,अभय सोनकर,आयुष गुप्ता,अभय सिंह,दिव्यांशु तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -आगरा में 15 साल बाद लौटा मिर्ची गैंग, दुकानदार को बनाया निशाना - Video

संबंधित समाचार