आगरा में 15 साल बाद लौटा मिर्ची गैंग, दुकानदार को बनाया निशाना - Video
आगरा, अमृत विचार। आगरा में एक बार फिर से मिर्ची गैंग सक्रीय हो गया है। जिसके सदस्यों ने थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम दिया है। मामला आवास विकास कालोनी सेक्टर-4 पुलिस चौकी एरिया का है। यहां सेक्टर 7 स्थित दुकानदार कालीचरण वर्मा के पास मुंह ढंके मिर्ची गैंग के सदस्य सुबह तकरीबन 5:30 बजे पहुंचे। एक ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंकी तो दूसरे ने गले पर झपट्टा मार कर चेन तोड़ ली और फरार हो गए।
हालांकि दुकानदार ने मिर्ची गैंग के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास किया ,ऐसा करने पर मिर्ची गैंग के सदस्यों ने तमंचे की बट से कालीचरण के सिर पर प्रहार कर दिया। घटनास्थल पर तमंचे का कारतूस भी पड़ा मिला है। गौरतलब है कि आज से 15 साल पहले मिर्ची गैंग ने आगरा में कई घटनाओं को अंजाम दिया था,15 साल बाद यह गैंग आगरा में फिर से सक्रिय हुआ है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आगरा में फिर से सक्रिय हुआ मिर्ची गैंग, दुकानदार को बनाया निशाना - Video pic.twitter.com/mBHI07OYpf
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 27, 2023
ये भी पढ़ें -रायबरेली : डेंगू से गर्भवती महिला की मौत, रोकथाम करने में फेल हैं EO
